मऊ में मुख्तार के बेटों के घर पर चला बुलडोजर, डीएम के आदेश पर कार्रवाई
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ में मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी का दो मंजिला मकान शुक्रवार को डीएम के आदेश पर गिरा दिया गया। बिना नक्शा पास कराए मकान का निर्माण कराया गया था। शाम चार बजे के बाद हुई कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।
मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों का दो मंजिला मकान नगर क्षेत्र के थाना दक्षिण टोला क्षेत्र के जहांगीराबाद में मुख्य मार्ग के किनारे स्थित है। जिसको शुक्रवार को प्रशासन ने गिरवा दिया। नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों के नाम से एक दो मंजिला मकान है, जिसके नीचे बेसमेंट भी बना हुआ है। यह मकान बिना नक्शा पास कराए बनवाए गए थे।
परिणाम स्वरूप नियत प्राधिकारी द्वारा इस बिल्डिंग को अवैध मानते हुए ध्वस्त करने का आदेश पारित किया गया। जिसके बाद जिला अधिकारी के यहां अपील की गई, जो कि बल हिन होने के कारण निरस्त कर दी गई है। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नगरपालिका के अधिकारी और तीन थानों के इंस्पेक्टर और पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं