Breaking News

आजमगढ़ में शादी का झांसा देकर रेप, दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार

मुल्क तक न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले में दो अलग-अलग मामलों में रेप के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में पीड़िता की मां ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि राहुल चौहान मेरी बेटी को कहीं बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। 

आरोपी ने पीड़िता के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। इसके साथ ही डरा धमकाकर पीड़िता का गर्भपात भी करा दिया। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की इस विवेचना में आरोप सच पाए गए। मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने आरोपी राहुल चौहान को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के नीचे पुसड़ा आयमा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।

शादी का झांसा देकर रेप का आरोप

जिले के मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर रेप की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि धर्मराज ने शादी का झांसा देकर रेप की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। मामले की विवेचना कर रही पुलिस को आरोपी धर्मराज के बारे में जानकारी मिली कि आरोपी इटैली तिराह के पास खड़ा है। ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछतॉछ शुरू की तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं