Breaking News

मऊ में शादी के लिए प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, घंटो चले पंचायत के बाद हुई शादी

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. घोसी के कोपा कोहना गांव की रहने वाली एक लड़की को फिरोजपुर के एक लड़के से प्रेम हो गया। यह प्रेम-प्रसंग पिछले 8 वर्षों से चल रहा था। कुछ माह पूर्व प्रेमी को बदलता देख प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंच गयी। साथ ही दोनों के परिजनों के बीच काफी घंटों बातचीत के बाद कोपागंज नगर स्थित गौरीशंकर मंदिर में दोनों ने शादी कर ली।

मामला घोसी के फिरोजपुर व कोपा कोहना का हैं। जहां प्रेमिका का फिरोजपुर के एक युवक से पिछले 8 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच विगत कुछ महीनों से प्रेमी युवक का मिजाज बदल गया। प्रेमिका ने आव न देखा न ताव सुबह शुक्रवार को प्रेमिका के घर पहुंच गई और शादी के लिए परिजनों पर दबाव बनाने लगी। प्रेमी के परिजनों ने जब विरोध किया तो प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ी रही। उसने कहा कि साथ जिएंगे साथ मरेंगे। 

प्रेमिका ने तत्काल पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमिका और प्रेमी के परिजनों को बुलवाया। प्रेमिका ने 8 वर्षों से प्रेम संबंध का हवाला देते हुए प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई। घंटों तक चली पंचायत के बाद प्रेमी प्रेमिका की शादी करने के लिए कोपागंज गौरीशंकर मंदिर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों की मौजूदगी मे शादी कर ली।

शादी के दौरान ये लोग रहे मौजूद

प्रेमी थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव और प्रेमिका कोपा कोहना गाव के निवासी है। इस प्रेमी युगल के विवाह के दौरान मुन्ना भारद्वाज, सर्वेश कुमार, बिल्लू गुप्ता, राजेश कुमार, रामाशीष यादव, विनोद कुमार, अवधेश कुमार मुखराम, सुधाकर यादव आदि ग्रामीण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं