आजमगढ़ में बेकाबू बोलेरो ने मारी बाइक सवारों को टक्कर, गाड़ी छोड़कर भागा ड्राइवर
मुल्क तक न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकट फरिहां पुलिस चौकी के पास देर रात बेकाबू बोलेरो ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। बोलेरो की टक्कर से बाइक पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान हो गई है। मृतक दोनों युवक सरायमीर थाना क्षेत्र के खटीमा के रहने वाले हैं। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लावारिस हाल में मिली बोलेरो को कब्जे में ले लिया है और इस बारे में परिजनों को सूचना दे दी है हालांकि बोलेरो सवार युवक फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा शव
मुल्क तक से बातचीत करते हुए पर यहां चौकी इंचार्ज सुल्तान सिंह ने बताया कि सरायमीर की तरफ से बाइक पर सवार दो युवक आ रहे थे। इसी बीच फरिहा की तरफ से बोलेरो जा रही थी पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस टक्कर से राजेश कुमार( 30) वर्ष और पिंटू (28) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां रास्ते में ही दोनों युवकों की मौत हो गई। दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। यह दोनो युवक सरायमीर थाना क्षेत्र के खरेवां गांव के रहने वाले थे।
कोई टिप्पणी नहीं