मऊ में लोगों ने पॉकेटमार को दौड़ाकर पकड़ा, मारपीट कर पुलिस को सौंपा
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के सहादतपुरा स्थित एक निजी हॉस्पिटल में एक साथ तीन लोगों का पर्स चोरी हो गया। जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो पता चला कि एक ही व्यक्ति ने 3 लोगों का पॉकेट एक के बाद एक साफ किया है। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पाकेट मार की खोजबीन शुरू हो गई।
अस्पताल के गेट पर ही पॉकेटमार को पकड़ लिया गया। लेकिन, वह लोगों को धक्का देकर भागने लगा। लोगों ने उसका पीछा कर नगर क्षेत्र के आजमगढ़ तिराहे पर धर दबोचा। देखते ही देखते वहां लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। वहां खड़े कुछ लोगों ने पॉकेटमार को जमकर पीट दिया। जब उसकी तलाशी की जाने लगी तो जेब में रखे पर्स को देने लगा। इसी बीच वहां मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पाकिट मार और पर्स मालिकों को कोतवाली ले गई।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
मामला शहर के सहादतपुरा स्थित एक निजी अस्पताल का है। यहां दवा काउंटर से एक पॉकेटमार ने मरीजों के परिजनों की जेब से 3 पर्स को उड़ा लिया। जब परिजनों ने दवा लेकर पैसा निकालने के लिए जेब में हाथ डाला तो उनके होश उड़ गए। पर्स न मिलने पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इस पर एक व्यक्ति की पॉकेट मारते हुए पहचान हुई। इसके बाद लोगों ने पाकिटमार को पकड़ लिया। अस्पताल के मैनेजर ने बताया कि पॉकेटमार दवा के लिए लाइन में खड़े लोगों की भीड़ के बीच खड़ा होकर पॉकेट मार रहा था। वहां खड़े 3 लोगों का पॉकेट मारकर निकल रहा था। तभी हम लोगों ने पकड़ लिया।
कोई टिप्पणी नहीं