मऊ में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, 3 महिला समेत 5 लोग घायल
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ के खीरखाड़ गांव में मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें 2 पक्षों ने आपस में जमकर मारपीट किया। मारपीट की घटना में 3 महिला समेत 5 लोग घायल हो गए हैं। आनन-फानन में घायलों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां जाने पर घंटों इंतजार के बाद भी घायलों को आकस्मिक चिकित्सीय सेवा नहीं मिल सकी। जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी कक्ष में घायल घंटों तड़पते रहे लेकिन, चिकित्सकों के अनुपस्थित रहने से उपचार नहीं हो पाया। पीड़ित ने जिला अधिकारी को फोन मिलाकर शिकायत किया। जिसके कुछ देर बाद उपचार हो पाया।
मामला थाना रानीपुर क्षेत्र के खीरखाड़ गांव का है। जहां पर एक छोटी सी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें 3 महिला समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया।
पड़ोसियों ने मारपीट की
पीड़िता ने बताया कि छोटी सी बात को लेकर पड़ोसियों ने मारपीट शुरू कर दी। घर से थोड़ी दूर पर रास्ते पर खड़ी घर के बगल की महिलाओं ने गाली देना शुरू कर दिया। जिसके बाद कुछ और लोग वहां पहुंचे और मारपीट शुरू कर दिए। गांव के पड़ोसियों ने 112 डायल किया तो वहां पुलिस आयी और हम सभी घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची।
कोई टिप्पणी नहीं