Breaking News

मऊ में सपा के राष्ट्रीय सचिव के मकान पर चला बुलडोजर

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले में सिंचाई विभाग की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई। नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में सिंचाई विभाग की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के मकान पर बुलडोजर से कार्रवाई हुई।

सिंचाई विभाग द्वारा शिकायत करने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की। शहर के तमसा नदी के किनारे स्थित सिंचाई विभाग की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हाजी इरफान अंसारी टीवीएस शोरूम की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर।

शहर में तमसा नदी के तट पर स्थित सिंचाई विभाग की जमीन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला। सिंचाई विभाग द्वारा जिला प्रशासन को शिकायत कर अवैध अतिक्रमण को हटाने की बात कही गई थी। नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर सिंचाई विभाग की जमीन से जेसीबी की मदद से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हाजी इरफान अंसारी ने बताया कि मेरे द्वारा अवैध कब्जा नहीं किया गया है। जो रास्ता बना है उससे मेरा मकान थोड़ा ऊंचा है। यह सिंचाई विभाग की जमीन है। इस पर बिल्डिंग बनी हुई है, तो बिल्डिंग का रास्ता थोड़ा ऊंचा है। जिसे प्रशासन द्वारा तोड़कर बराबर किया जा रहा है। हमारे द्वारा कोई अवैध अतिक्रमण नहीं किया गया है। यहां सिर्फ रास्ता बना था और थोड़ा ऊंचा बन गया था जिसे जेसीबी द्वारा बराबर किया जा रहा है।

नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग के अंतर्गत बंधे की जमीन है। जिस पर अवैध निर्माण किया गया था। जिसमें कुछ दुकानें भी हैं। सिंचाई विभाग के द्वारा इस तरह का प्रार्थना पत्र दिया गया है कि विभाग की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया जाए। इस क्रम में उसकी जांच की गई जांच के दौरान पाया गया कि इनके द्वारा कुछ दुकानों का निर्माण करके सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया था। यहां उसी को हटाने की कार्रवाई चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं