Breaking News

आजमगढ़ में किशोरी का अश्लील वीडियो बनाने वाले तीन गिरफ्तार, नाबालिग से रेप का आरोप

मुल्क तक न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले की पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर रेप के आरोपी और साजिशकर्ता सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 29 जुलाई को कप्तानगंज थाने में लिखित तहरीर दी गई कि नाबालिग जिसकी दिमागी हालत ठीक नही है। दो जून 2022 से घर से गायब है। 

पुलिस को दिए शिकायती पत्र में परिजनों ने आरोप लगाया कि दीपक और टैम्पो ड्राइवर मिलकर कहीं गायब कर दिए हैं। इसके साथ ही आरोपी लगातार नाबालिग लड़की की अश्लील तस्वीरें भेजी जा रही हैं। इसके साथ ही फोन पर गाली गलौज करने के साथ धमकी भी लगातार दी जा रही है। परिजनों की इस तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

आरोपियों ने स्वीकार किया अपना अपराध

पुलिस पूछतॉछ में आरोपियों ने इस बात को स्वीकार किया कि अभियुक्त सर्वेश व उसकी पत्नी ने पीड़िता को उसके घर से दीपक पुत्र महेन्द्र निषाद निवासी गौरा थाना कप्तानगंज के साथ जबरदस्ती उठा ले गए। इसके साथ ही चार दिनों तक महराजगंज थाने के पास एक घर में छिपाकर रखा गया जहां नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर घर और रिश्तेदारों के नंबरों पर भेजा जाने लगा। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने इस मामले में सुभाष सिंह, सर्वेश और सोनी को हिरासत में लेकर न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं