Breaking News

मऊ जिला अस्पताल में जांच कराने आए युवकों ने वार्ड बॉय को पीटा

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिला अस्पताल के इमरजेंसी में इलाज कराने आए युवकों ने वार्ड बॉय के साथ मारपीट कर दी। मारपीट होती देख अस्पताल के कुछ स्टाफ ने बीच-बचाव किया और वार्ड बॉय को वहां से दूर किया गया। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली तो जिला अस्पताल के चौकी प्रभारी सरफराज खान मौके पर पहुंचे और वहां से एक युवक को हिरासत में लिया।

पीड़ित वार्ड बॉय की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। पूरा मामला थाना सराय लखंसी क्षेत्र अंतर्गत जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी का है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में कुछ लोग इलाज कराने पहुंचे और इसी बीच उनकी वार्ड बॉय अखिलेश से कुछ बहस हो गई। इसके बाद देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि युवकों ने वार्ड बॉय की जमकर पिटाई कर दी।

जांच के लिए ले रहा था सैंपल

जिला अस्पताल के अन्य लोग शोर-शराबा सुनकर वहां पहुंचे और बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत कराया। इतने में किसी ने पुलिस को जानकारी दे दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। जिला अस्पताल में तैनात वार्ड बॉय अखिलेश ने बताया कि कुछ व्यक्ति रक्त जांच कराने के लिए इमरजेंसी में पहुंचे थे। ब्लड का सैंपल लेने के लिए खून निकाला जा रहा था, जिस पर युवक ने अपना ब्लड ग्रुप पूछा।

पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया

मैंने कहा कि इतनी जल्दी ब्लड ग्रुप नहीं पता चलता है, यह एक जांच प्रक्रिया है तो जांच के बाद ही पता चलेगा। इस पर उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में काफी चोट आई हैं। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी सरफराज खान ने बताया कि वार्ड बॉय के साथ मारपीट के बाद मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं