Breaking News

ईंट के ढेर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत - Mau News

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना में एक बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। कोपागंज थाना के कुर्थी जाफरपुर स्थित बलुवा मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय आसिम रविवार की देर रात्रि आजमगढ़ के जहानागंज में अपने ननिहाल निमंत्रण में जा रहा था। वह करहा बाजार के पास पहुंचा ही था कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे एक ईंट के ढेर से टकरा गई।

मृतक की बाइक इतनी तेज रफ्तार से था कि ईद के चट्टे से टकराते ही युवक बाइक लेकर दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अंधेरा होने के वजह से स्थानीय लोगों की नजर कुछ देर में पड़ी तो देखा कि सड़क किनारे एक युवक घायल अवस्था में पड़ा है। नजर पड़ते ही स्थानीय लोगों ने मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में सूचना दी।

सीएचसी डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित किया

मौके पर पहुंची पुलिस घायल को मोहम्मदाबाद गोहना सीएचसी ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के पास से बरामद दस्तावेजों के माध्यम से मृतक के परिवार जनों को घटना की सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार व मोहल्ले वासी रोते बिलखते मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पहुंचे।

पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया शव

मृतक के मोहल्ले वासियों ने बताया कि मृतक सऊदी में रहकर कामकाज करता था। अभी वह 5 दिन पहले ही अपने घर आया था और आज अपने ननिहाल एक निमंत्रण में जा रहा था कि यह घटना घट गई। घटना की जानकारी होते ही पूरे मोहल्ले में मातम छाया हुआ है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं