मऊ में मोबाइल की दुकान से लाखों की चोरी
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सारहू चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित एक मोबाइल की दुकान से शनिवार की देर रात चोरों ने दुकान के पीछे वाली दीवार तोड़कर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। रविवार की सुबह दुकान खुलते ही मचा हड़कंप। दुकान में चारों तरफ सामान बिखरा देख दुकानदार के पैरों तले जमीन खिसक गई।
बता दें कि नगर क्षेत्र के सहादतपुरा स्थित एक मोबाइल की दुकान में देर रात चोरों ने दुकान के पीछे से दीवार को तोड़कर दुकान के अंदर घुसे और कई दर्जन मोबाइल सहित सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर लेकर रफूचक्कर हो गए। दुकानदार ने बताया कि मोबाइल फोन के अलावा कई अन्य सामान भी दुकान से चोरी हुई है। रविवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर दुकानदार ने पुलिस को सूचना दिया।
पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर
पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर सामान बरामदगी की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के मुताबिक पंकज गौड़ की मोबाइल की दुकान सारहू पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर शिवांगी मोबाइल सेंटर के नाम से थी। शनिवार की देर रात चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से के ऊपर की दीवार को काटकर विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन के साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा और उसका डीवीआर चोरी कर लिया।
दुकान मालिक को दी जानकारी
वहीं आते-जाते लोगों ने सुबह दुकान का पिछला हिस्सा टूटा देखकर दुकान मालिक पंकज को इसकी जानकारी दी। हालांकि चोरी को लेकर लोग तरह-तरह की बातें करते रहे। फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जांच में जुट गई है। मौके पर सहारा हो चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह और उनके हमराही मौजूद रहे। सूचना मिलने पर थाना कोतवाली इंचार्ज अनिल तिवारी और क्राइम इंस्पेक्टर अब्दुल वहीद मौके पर पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं