Breaking News

मऊ में 3 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 10 पेटी अवैध शराब बरामद

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ शहर के महारानियां मोहल्ले में एमएलसी चुनाव के ठीक एक दिन पहले अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ है। मौके से पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।इसकी जानकारी क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा ने दी है।

मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के महारानियां मोहल्ले का है। यहां पर शराबबंदी के दिन देसी शराब के ठेके से खरीदी गई शराब को घर में रखकर कुछ लोग अवैध तरीके से बेच रहे थे। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन व्यक्तियों को रंगेहाथ पकड़ा लिया। इस दौरान मौके से 10 पेटी शराब बरामद की गई। वहीं, कुछ लोग घर के पीछे की दीवाल से कूदकर फरार हो गए।

3 साथी हुए फरार

क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा ने बताया कि शहर के महारानियां मोहल्ले में अवधेश सोनकर, अजय सोनकर और चंदन सोनकर का मकान है। सूचना मिली की ठेके से शराब लाकर घर में बेच रहे हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली के इंस्पेक्टर अनिल तिवारी ने दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, तीन लोग शराब पीछे से फेंक कर भाग गए।

कोई टिप्पणी नहीं