Breaking News

वाराणसी में महिला के सिर पर डंडा से मारकर हत्या, वजह तलाश रही पुलिस

मुल्क तक न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में एक महिला के सिर पर डंडा से मारकर हत्या कर दी गई। यह मामला शहर में मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के कंदवा स्थित आनंद नगर कालोनी का है। यहां पर रहने वालीं अनीता पांडेय (46) के साथ यह हादसा हुआ है। मौत की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। मौके से मिले बांस के टुकड़े और शव को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है।

मंडुवाडीह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आनंद नगर कालोनी निवासी देवचंद पांडेय मिर्जामुराद स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में कार्यरत है। उनकी दो बीवियां अनीता पांडेय और वंदना पांडेय हैं। दोनों एक-दूसरे की बहन थी और एक ही साथ में रहती भी थीं। वहीं अनिता का एक बेटा भी है जाे कि अखरी में मेडिकल स्टोर चलाता है। बेटे का नाम देवेश पांडेय है। वहीं, वंदना के बेटे का नाम रितेश है जो कि केंद्रीय विद्यालय में पढ़ता है और एक बेटी देवयानी, जो कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है।

सौतन का बेटा घर आया, तो देखा सिर पर लगी थी चोट

आज सुबह देवचंद पांडेय ड्यूटी पर थे, वहीं दिन में 11 बजे तक वंदना भी ड्यूटी पर निकल गईं। वंदना पांडेय का बेटा जब स्कूल से लौटा तो देखता है कि अनीता के सिर पर काफी चोट लगी हुई है। उसने तत्काल परिवार वालों को सूचित किया। तब तक अनिता दम तोड़ चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। वहीं शव के पास एक बांस का टूटा टूकड़ा भी मिला। सूचना पाकर डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह भी पहुंची। उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। मौके पर एडीसीपी वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह भी थे। फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया। हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं