Breaking News

मऊ सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक ही बाइक पर सवार थे चार लोग

मुल्क तक न्यूज़ टीम,मऊ. मऊ के घोसी नगर के वी मार्ट के निकट स्टंट बाजी में दो युवकों की जान चली गई। वहीं दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। तेज रफ्तार होने के कारण बाइक दीवार से जा भिड़ी। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

बता दें कि एक ही बाइक पर चार लोग सवार थे। जो कि काफी तेज रफ्तार में थी। अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे रखी चौकी को तोड़ते हुए दीवाक में जा भिड़ी। जिसमे मौके पर दो युवकों की मौत हो गई और दो गम्भीर रूप से घायल हो गए।

स्टंट बाज़ी के चक्कर में हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के बड़ागांव निवासी आशीष व सुमित एवं गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज निवासी कान्हा व आजमगढ़ के अजमतगढ़ निवासी सूरज एक बाइक ही बाइक सवार होकर मझवारा मोड़ से मधुबन मोड़ की तरफ तेज़ रफ़्तार में जा रहे थे। स्टंट बाज़ी के दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और वी मार्ट के निकट जाकर सड़क किनारे रखी चौकी को तोड़ते हुए दीवाल में जा भिड़े। जिसकी वजह से सूरज व आशीष के सिर में चोट लगने के कारण दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कान्हा व सुमित गम्भीर घायल हो गए।

घायल जिला अस्पताल रेफर

स्थानीय लोगों ने ई रिक्शा द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी लाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं घोसी कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं