मऊ में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने किशोर को कुचला, दर्दनाक मौत
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. घोसी कोतवाली क्षेत्र के घोसी नदवासराय मार्ग पर तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो ने 13 वर्षीय लड़के को कुचल दिया। जिसमें मौके पर ही 13 वर्षीय लड़के की दर्दनाक मौत हो गईं। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को घोसी नदवासराय मार्ग पर रखकर मार्ग को जाम कर दिया। जब इसकी सूचना प्रशासन को हुई तो मौके पर पहुंच प्रशासन ने समझाने बुझाने का कार्य किया, जिसके बावजूद भी दो से अधिक समय के लिए घोसी नदवा सराय मार्ग बाधित रहा।
बता दें कि रविवार की देर शाम घोसी कोतवाली क्षेत्र के सरहरा जमीन सरहरा निवासी अजय राजभर का 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस राजभर अपने खेत से धान का बोझा लेकर अपने घर आ रहा था कि सड़क पार करने के दौरान घोसी की तरफ से आ रही तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो की चपेट में आने उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को घोसी-नदवासराय मार्ग पर रख मार्ग को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। स्कार्पियो चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते मार्ग पर ब्रेकर बनाने की भी मांग की।
ग्रामीणों हो गए आक्रोशित
जाम की सूचना जब पुलिस को हुई तो घोसी कोतवाली व कोपागंज पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों की मौके पर आने की मांग करते हुए गाड़ी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
ढाई घण्टे बाद खत्म हुआ जाम
सूचना पर घोसी एसडीएम सुरेश कुमार, तहसीलदार घोसी उमेश सिंह व क्षेत्राधिकारी घोसी उमाशंकर उत्तम मौके पर पहुंच काफी समझाया बुझाया, तब जाकर जाम लगभग ढाई घण्टे बाद खत्म हुआ। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया, तो वहीं स्कार्पियो भी मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने पकड़ मुहम्मदाबाद गोधना कोतवाली लाई।
कोई टिप्पणी नहीं