मऊ में लेखपाल के घूस लेने का वीडियो, एसडीएम ने लेखपाल को किया निलंबित
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मुहम्मदाबाद गोहना तहसील में कार्यरत लेखपाल राममदन राम का जमीन की रजिस्ट्री के पैमाइश के नाम पर घुस लेने का वीडियो वायरल हुआ। एसडीएम अखिलेश सिंह यादव ने उसे निलंबित कर दिया।
तहसील में तैनात लेखपाल राम मदन राम कस्बा के जमीन बरामदपुर वार्ड में लेखपाल पद पर तैनात था। वर्तमान में एसडीएम के पीआरओ पद पर कार्य कर रहा था, उसी वार्ड में एक रजिस्ट्री वाली जमीन की पैमाइश को लेकर जमीन मालिक काफी दिनों से परेशान था। जमीन की पैमाइश के लिए अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन पैमाइश में आनाकानी की जा रही थी।
एसडीएम ने तहसीलदार को दिए थे जांच के आदेश
पीड़ित राम पति राम ने बताया कि लेखपाल द्वारा पैमाइश के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की गई। जिसमे पीड़ित ने लेखपाल को पैमाइश के नाम पर 5 हजार रुपये देते समय वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के भाजपा नेता संतोष विश्वकर्मा और मोहद्दीपुर निवासी रामपति राम ने संपूर्ण समाधान दिवस पर लेखपाल द्वारा पैसे की मांग को लेकर शिकायत की थी। शिकायत के बाद एसडीएम ने तहसीलदार को जांच करने का निर्देश दिया था।
दोषी पाए जाने किया निलंबित
तहसीलदार राहुल गुप्ता ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर बारीकी से लेखपाल के घूस लेने के वीडियो की जांच किया। जहां जांच में लेखपाल के पैसा लेने की शिकायत सही मिली तथा लेखपाल दोषी पाया गया। तहसीलदार राहुल कुमार गुप्ता ने जांच कर उप जिलाधिकारी को जांच की रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई। जांच के बाद उप जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया गया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं