मऊ में मरीज की मौत के बाद अस्पताल में परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ नगर के पुरानी तहसील स्थित आईकॉन हॉस्पिटल में सर दर्द से परेशान एक मरीज को उसके परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया, जिसके कुछ ही देर बाद मरीज की हालत काफी बिगड़ गई तो अस्पताल के लोगों द्वारा परिजन से मरीज को बनारस ले जाने को कहा गया। जैसे ही परिजनों ने मरीज को बनारस ले जाने के लिए उठाया तो परिजनों को यह महसूस हुआ कि उनका मरीज मर चुका है फिर की था परिजनों ने वहीं अस्पताल के बाहर जमकर बवाल किया।
मृतक अंजीत के पिता अनिल ने बताया कि मेरे बच्चे के सर में दर्द था तो मैं अपने बच्चे को दिखाने के लिए आईकॉन हॉस्पिटल में लाया था, डॉक्टर ने कहा मरीज को यहां भर्ती करवा दो कुछ देर में सही हो जाएगा। जिसके बाद मैंने अपने बच्चे को इस हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया। अस्पताल वालों ने इलाज से पहले पूरा पैसा जमा करवा लिया और तबीयत खराब होने के बाद डॉक्टर ने बताया कि यहां से बनारस ले जाना पड़ेगा। मैं अपने बच्चे को जैसे ही उठाया तो मुझे महसूस हुआ कि मेरे बच्चे का सांस नहीं चल रहा है और मेरा बेटा मर चुका है।
परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर यह आरोप लगाते हुए कहा कि मरीज के मर जाने के बाद भी अस्पताल वालों ने पूरा पैसा जमा करा लिया जिसके बाद उन्होंने मरीज को बनारस ले जाने की बात कही लेकिन मरीज तो मर चुका था। परिजनों ने बताया कि मरीज के सर में थोड़ा दर्द था जिसके कारण हमने मरीज को यहां भर्ती कराया लेकिन कुछ घंटों बाद उसकी मृत्यु हो गई।
मरीज के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर डॉक्टरों ने सही से इलाज किया होता तो मरीज की मृत्यु नहीं हुई होती डॉक्टरों की लापरवाही से ही मरीज की मौत हुई है। पहले तो डॉक्टरों ने मरीज को देखकर कह दिया था कि थोड़ी देर में सही हो जाएगा लेकिन कुछ घंटों बाद ही ऐसी घटना हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर ही बैठकर जमकर बवाल काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।
कोई टिप्पणी नहीं