Breaking News

मुहम्मदाबाद गोहना में बीच सड़क पर आजमगढ़ डिपो की रोडवेज बस खराब, 20 घंटे बाद भी नहीं हो पाई मरम्मत

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मुहम्मदाबाद गोहना में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें आए दिन मुख्य मार्ग पर खराब हो रहीं हैं। इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। परिवहन विभाग की आय भी इससे प्रभावित हो रही है।

आजमगढ़ डिपो की बस संख्या यूपी 50 एटी 5669 जो लगभग 28 सवारी मऊ से बैठाकर मुहम्मदाबाद गोहना होते हुए आजमगढ़ की ओर रवाना हुई। मुहम्मदाबाद गोहना के पास अचानक बस का दूसरा टायर का एक्सल टूट जाने से बस मुहम्मदाबाद आजमगढ़ मार्ग पर खड़ी हो गई।

अचानक बस के बीच सड़क पर खड़े हो जाने से जहां यात्रियों को दिक्कतें हुई। वहीं इस मार्ग पर दूसरी तरफ से आने जाने वाली बसें तथा प्राइवेट बसों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । इस समस्या से निजात पाने के लिए बस के परिचालक शहजाद हुसैन ने इसकी सूचना आजमगढ़ डिपो के उच्च अधिकारियों को दी। बुधवार दोपहर 2:00 बजे तक इस बस के बिगड़े हुए स्पेयर पार्ट्स को नहीं बदला जा सका।

चालक ने बताया कि मंगलवार सायंकाल ही हमने सवारियों को दूसरी बस में ट्रांसफर कर दिया और इसकी सूचना विभाग को भी दे दी। आजमगढ़ परिक्षेत्र के यातायात निरीक्षक पति राज यादव ने बताया कि आए दिन बसों में खराबी के चलते यह समस्या उत्पन्न हो रही है। लेकिन विभाग पूरी तरह से यात्रियों की सुविधा के लिए तत्पर है और जल्दी से सही करा दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं