मऊ में गोली मारने के आरोपी ने किया सरेंडर, मुख्तार गैंग का गुर्गा है पंकज सिंह
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के थाना कोतवाली के अंतर्गत भीटी क्षेत्र में पांडे कटरा में बीते 24 घंटे पहले बीजेपी नेता के भतीजे अजय दुबे को दो हमलावरों ने दिनदहाड़े एक दुकान में घुसकर गोली मार दी थी। घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। आरोपी हमलावर की पहचान मुख्तार गैंग के गुर्गे पंकज सिंह के तौर पर हुई। जिसकी तस्दीक घायल अजय दुबे ने भी किया। वहीं अजय को अच्छे इलाज के लिए बनारस के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था, जहां पर अभी घायल का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने घर जाकर दी थी चेतावनी
24 घंटे पहले कोतवाली क्षेत्र के भीटी में हुए इस शूटआउट को लेकर पुलिस काफी सतर्क रही और कल पुलिस ने आरोपी पंकज सिंह के घर पर जाकर उसके परिवार वालों से जल्द से जल्द हाजिर करने की बात कही थी नहीं होने पर सख्ती से निपटने की चेतावनी दिए जाने के बाद आरोपी और उसके घर वालों की नींद उड़ गई।
जिसमें कि बुलडोजर के भय से 24 घंटे के अंदर ही आरोपी ने थाने में आत्मसमर्पण करने का प्लान बना लिया और इसकी सूचना मीडिया को भी लग गई। वही पुलिस ने भी कोतवाली में घुसने से पहले ही आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई।
पुलिस ने समर्पण करने से पहले पकड़ा
सादी वर्दी में एसओजी और स्वाट की टीम रोड पर लगा दी गई। आरोपी जब रेलवे लाइन क्रॉसिंग करके कोतवाली के नजदीक पहुंचा। तभी सादे वर्दी में तैनात पुलिस वालों ने उसे घेर कर उतारकर गिरफ्तार कर लिया और उसे कोतवाली में लेकर अंदर चली गई।
कोई टिप्पणी नहीं