Breaking News

घोसी में एंबुलेंस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर पलटी

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. घोसी सर्किल क्षेत्र के कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा गांव के पास शव लेकर जा रही एम्बुलेंस की टक्कर से बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। घायल को ग्रामीणों ने जिला स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां मरीज का हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं एम्बुलेंस चालक फरार गाड़ी छोड़ फरार हो गया।

कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा गांव के पास इंदारा गांव निवासी मनोज कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय मंगला सिंह उम्र 50 वर्षीय बाइक से अपनी पत्नी कविता सिंह को कसारा की ओर से लेकर घर आ रहे थे कि वह जैसे ही अपने गांव के सामने से रोड़ पार कर रहें थे। उसी दौरान तेज गति से आ रही प्राईवेट एम्बुलेंस मऊ जिला अस्पताल से शव लेकर भवानी सराय थाना मधुबन जा रही थी। जो इंदारा गांव के पास सड़क पार कर चुके बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर एम्बुलेंस मऊ मधुबन शहीद मार्ग पर इंदारा गांव के पास सड़क के किनारे झाड़ियों में पलट गई। मनोज सिंह बुरी तरह घायल हो गए।

एम्बुलेंस में शव के साथ चार लोग सवार थे

पत्नी कविता सिंह बाल बाल बच गई। मनोज सिंह सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। पत्नी के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने घायल को जिला स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार उनका हाथ दो जगह से फैक्चर व सिर व पैर में गम्भीर चोटे आई है। एम्बुलेंस में शव के साथ चार लोग सवार थे। जो बाल बाल बच गए।

पुलिस ने शव को एम्बुलेंस का शिशा तोड़ बाहर निकलवाया

एम्बुलेंस चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एम्बुलेंस का शिशा तोड़ बाहर निकलवाया। एम्बुलेंस में शव के साथ चार लोग सवार थेशव को उनके परिजनों सहित उनके घर भेजवाया। उसके बाद किरान मंगाकर एम्बुलेंस को बड़ी मशक्कत के बाद झाड़ियों से बाहर निकाल कर अदरी चौकी पर ले जाया गया।

इस संन्दभ में थानाध्यक्ष कोपागंज अमीत मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है एम्बुलेंस अदरी चौकी पर खड़ी है। अभी कोई तहरीर नही मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं