मऊ में लगातार बढ़ रही डेंगू से मौतों की संख्या, नगरपालिका और प्रशासन लापरवाह
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले में डेंगू लगातार पांव पसार रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने जांच में नकार दिया, मगर जिले में कुछ ऐसे लोगों की मौत हुई है जो बुखार से पीड़ित थे और जांच में उनकी प्लेटलेट्स भी गिरी थीं। अब डेंगू नहीं था यह कैसे साफ होगा? यह तो स्वास्थ्य विभाग ही जाने। इन सब हालात के बीच शासन स्तर पर गंभीर रुख अपनाया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि पिछले दिनों नोडल अधिकारी भेजे गए। लेकिन स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी लकीर पीटते दिख रहे हैं।
मोहल्लों में टीम भेजकर हो रही जांच
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य महकमे के मुखिया ब्रजेश पाठक बुधवार को मऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में आने वाले थे जिसके पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी मोहल्लों में टीम भेजकर जांच शुरू कर दिया गया।
सीएमओ डॉ. नरेश अग्रवाल का कहना है कि डॉक्टरों की कमी एक बड़ी समस्या है। इस सबके बावजूद बेहतर प्रयास किया जा रहा है। उपचार किया जा रहा है। यही रिपोर्ट कार्ड तैयार है। बता दें की अस्पतालों में मरीजों की भरमार, जिले में डेंगू-वायरल से इन दिनों हाल बेहाल है। आलम ये है कि अस्पतालों में मरीज दिन भर भरे पड़े रहते हैं। मगर स्वास्थ्य महकमे को सिर्फ ठंड का इंतजार है।
गंदगी के बीच रहने को मजबूर लोग
नगर के मोहल्लों में हो रही मौतों के बाद लोगों का कहना है कि नगर पालिका की लापरवाही के कारण साफ-सफाई नहीं हो रही है और बीमारियां फैल रही है जिसके कारण लोग मर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगरपालिका के चेयरमैन और वार्ड के सभासद को शिकायत करने के बाद भी कोई साफ सफाई की व्यवस्था नहीं की जा रही है, जिसके कारण लोग गंदगी के बीच रहने के लिए मजबूर हैं। बीमारियों की चपेट में आने से लोगों की लगातार मौत हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं