Breaking News

मऊ में अस्‍पताल पहुंचे युवक ने हाथ में सांप को लेकर डाक्‍टर से कहा - 'मुझे इसी सांप ने काटा है'

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. अमूमन अस्‍पतालों में सांप के काटने के बाद एंटी स्‍नेक वेनम लगवाने के लिए पहले डाक्‍टर सांप की प्रजाति के काटने के तरीके से ही पहचान कर उस अनुरूप इंजेक्‍शन देते हैं। ऐसे में लोगों के सामने सांप की प्रजाति पहचानने का मौका कम ही होता है और डाक्‍टरों के सामने भी सांप के दंश से उसकी पहचान टेढ़ी खीर नजर आती है।

मगर, मऊ जिले में मछली पकड़ने के दौरान जाल में फंसे सांप के काटे जाने के बाद युवक सांप को ही लेकर अस्‍पताल पहुंच गया और डाक्‍टर को बताया कि - 'सांप को ले आया हूं, देख लो इसी ने काटा है, अब इसका जो इंजेक्‍शन हो मुझे लगा दो'। 

जाल में फंसे जहरीले सांप ने रविवार को युवक को डसा तो पहले युवक ने सांप को पहचानने का प्रयास किया लेकिन असफल होने के बाद पहले सांप को मारकर बोरे में भरा और इसके बाद उसको लेकर अस्पताल चला गया। चिकित्सक के पूछने पर युवक ने बोरे से निकालकर सांप को दिखाया तो एक बारगी सभी घबरा ही गए।

पूरा मामला मऊ जिले में रामपुर बेलौली के धर्मपुर विशुनपुर गांव में कुड़िया का है। यहां के निवासी 22 वर्षीय युवक धर्मेंद्र यादव ने मछली पकड़ने के लिए जाल लगाया था। रविवार की सुबह जैसे ही जाल में मछलियों को निकालने के लिए युवक ने जाल में हाथ डाला कि वहां पर फंसे एक सांप ने उसे डस लिया। इस पर युवक ने सांप को मारकर बोरे में रख लिया। इसके बाद इलाज कराने सीएचसी फतहपुर मंडाव पहुंच गया।

यहां चिकित्सक ने पूछा कि किस सांप ने डंसा है। इस पर युवक बोरे से सांप निकलने लगा। यह देख एक बारगी स्वास्थ्य कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। युवक ने बताया कि सांप मरा पड़ा है। तब सभी ने राहत की सांस ली। धर्मपुर विशुनपुर के कुड़िया निवासी धर्मेंद्र यादव पुत्र जगदीश यादव सिवान में मछली मारने के लिए जाल लगाया था। रविवार की सुबह वह जाल में फंसी मछलियों को निकाल रहा था। जाल में फंसे जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। सीएचसी के चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं