मऊ में भूत-प्रेत के चक्कर में दो पक्षों में मारपीट, महिला गंभीर रूप से घायल
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ के कोइरियापार ग्राम सभा में भूत-प्रेत के चक्कर में दो पक्षों के बीच में विवाद हो गया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर जाकर मारपीट की। जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे जिला चिकित्सालय के आकस्मिक विभाग में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की घटना की जांच कर रही है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के पश्चात भी 112 डायल पुलिस 40 मिनट बाद पहुंची। सूचना दी गई वे लोग पहुंचकर उसके घर पर गाली-गलौज कर रहे थे। पुलिस जब पहुंची तो मारपीट कर दूसरे पक्ष के लोग फरार हो गए।
पीड़ित पक्ष के चंदन ने बताया कि फोन से सूचना मिली कि उनके गांव वाले घर पर जाकर कुछ लोग गाली-गलौज कर रहे हैं। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनके दरवाजे पर भारी संख्या में लोग जुटे हुए थे। सामने से न जाकर अपने घर के पीछे वाले रास्ते से घर में प्रवेश करते हुए डायल 112 को सूचना दी और वहां पर लोगों से बातचीत और मान मनौवल होने लगा।
भूत प्रेत बताकर किया हंगामा
उनके पड़ोस की रहने वाली एक महिला का आरोप है कि उसके बहू को भूत-प्रेत तंग कर रहा है। जिससे उनके बच्चे नहीं हो रहे हैं और उनके घर में एक मौत हो गई। जिसे पुलिस ने आत्महत्या बताया था। हम सभी लोग खुद भी परेशान हैं। दूसरे पक्ष की बहू आकर उनके दरवाजे पर लेट कर भूत प्रेत देने का आरोप लगाकर प्रदर्शन करने लगी। जिसके बाद मामला बढ़ गया और उन लोगों ने उनकी माँ पार्वती को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया घटना की सूचना के 40 मिनट देर से पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर रही है।
पीड़िता बोली- पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
पीड़िता पार्वती मौर्या का आरोप है कि यह सब मामला जमीन जायदाद से जुड़ा है। इन लोगों ने मेरे पति की हत्या जमीन के लिए करा दी तथा मेरे पोते की भी हत्या कर दी। हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है हमें तीन चार बार मारपीट चुके हैं। हमारा पोता मरा था उसी को लगने का आरोप लगा रहे हैं! तुम्हारा पोता मरा है वह लग रहा है। ऐसा आरोप लगा रहे हैं। यह लोग दबंग किस्म के आदमी है मेरे घर में घुसकर सब कुछ तोड़फोड़ कर दिया है। अभी तक एफआईआर नहीं दर्ज हुआ। इस घटना में हम और हमारा बेटा ही घायल है।
कोई टिप्पणी नहीं