वाराणसी में फांसी पर लटकी मिली RPF जवान की पत्नी:मायके वाले बोले- ससुर रखता था गलत नजर
मुल्क तक न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में रैपिड एक्शन फोर्स (RPF) के जवान की पत्नी अपने कमरे में फांसी पर लटकती हुई पाई गईं। साड़ी के फंदे पर लटका देख परिजनों ने शव को उतारा, फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर भी दी। पुलिस अब इस मामले में छानबीन कर रही है।
शादी के बाद 5 साल तक दहेज में मांगते रहे कार
मामला वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के पतरेवा गांव का है। 5 साल पहले RPF जवान अभय पटेल की रमशीपुर गांव में रहने वाली मुनिता पटेल के साथ शादी हुई। मायकों वालों के मुताबिक, उनकी बेटी को पांच साल से प्रताड़ित किया जा रहा था। दहेज में कार की मांग पर बार-बार मानसिक यातनाएं दी जा रहीं थीं। वहीं, पिता श्यामा पटेल ने तो यहां तक कह दिया कि बेटी का श्वसुर बहु को गलत नजर से देखता था। मेरी बेटी की जान ले ली गई। उसने आत्महत्या नहीं की है। उसका तीन साल का बेटा आरुष भी है।
घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना और ससुर के ऊपर बहु के साथ गलत इरादा रखने की बात कही गई। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या ही माना है, मगर पुलिस का यह भी कहना है कि इस फांसी के पीछे वजह पति और पारिवारिक विवाद भी हो सकता है। मौका स्थल से टूटी हुईं चूड़ियां, साड़ी का फंदा और फिंगर प्रिंट सैंपल कलेक्ट कर लिया गया है। वहीं मुनिता के घर पर एडिशनल एसपी नीरज पांडेय, CO सदर विदुष सक्सेना भी पहुंचे और अपने स्तर पर जांच-पड़ताल की।
पुलिस ने कहा- यह फांसी है, मगर ससुराल की भूमिका संदिग्ध
वाराणसी के अखरी चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि जांच की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। प्राथमिक जांच के बाद यही कहा जा सकता है कि विवाहिता मुनिता की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। उसने फांसी लगाया है। मगर, इसके पीछे परिजनों का फैलाया पारिवारिक कलह अहम वजह हो सकता है। फिल्ड यूनिट टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल के लिए सभी सुबूतों को इकट्ठा कर लिया है। जांच के बाद असल वजह सामने आएगी।
कोई टिप्पणी नहीं