Breaking News

मऊ में एटीएम हैकर गिरफ्तार, कब्जे से नकदी और प्रेस कार्ड बरामद

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के थाना दक्षिण टोला के अंतर्गत एक बड़े ही नाटकीय ढंग से पत्रकार के रूप में छुपा हुआ एटीएम हैकर गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 44 बैंकों के एटीएम कार्ड के साथ लगभग चालीस हजार रुपए नगद पुलिस ने साथ में एक प्रेस का फर्जी आईकार्ड बरामद किया।

क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा ने बताया कि बलिया जिले के रसड़ा तहसील का एक युवक सुधाकर पांडे यह अपने परिवार को लखनऊ में रखा हुआ है। यह कार्ड बदलकर एटीएम से फ्राड करता है।

बुजुर्गों से अधिकतर करता था फ्राॅड

उसे थाना दक्षिण टोला की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार करने का काम किया है जिसमें कि आरोपी ने कई लोगों के साथ जनपद में एटीएम बदलकर धोखाधड़ी की थी यह बैंकों में भोले भाले लोगों को और कम पढ़े लिखे लोगों को सहयोग के नाम पर एटीएम बदलकर उनके एटीएम के को इस्तेमाल कर खाते से पैसा निकाल लिया करता है। साथ ही उसने एटीएम के माध्यम से अंगूठी की खरीद की थी तथा इसके पास से पकड़े जाने के बाद 44 एटीएम के कार्ड तथा ₹40000 नगद मिले हैं।

सबसे बड़ी बात यह है कि यह 1 वर्ष पहले भी एटीएम के फ्रॉड के मामले में बलिया जीआरपी पुलिस द्वारा पकड़ा गया था तब भी उसके पास से 44 एटीएम कार्ड ही बरामद हुए थे फिलहाल में आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं