Breaking News

मऊ पहुंचे नगर विकास मंत्री एके शर्मा, शिव जी के मंदिर में टेका मत्था

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. नगर पालिका परिषद मऊ सीमा विस्तार किए जाने पर औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर में उद्यमियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नगर विकास मंत्री एके शर्मा का आभार जताया।

रविवार की शाम नगर विकास मंत्री ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का औद्योगिक क्षेत्र स्थित महावीर जी मंदिर पर स्वागत अभिनंदन किया गया। फेडरेशन आफ इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में संजय सिंह ने कहा कि नगर पालिका सीमा विस्तार कर लिए जाने से औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर भी नगरपालिका का हिस्सा हो गया। जिससे यहां यथोचित विकास हो सकेगा।

बदहाल पड़ी हैं सड़कें

गौरतलब हो कि अभी तक औद्योगिक क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी यूपीसीडा के जिम्मे थी। फिलहाल यहां की स्थिति बदहाल है। सड़कें बुरी तरह से टूट गई हैं। रात में समूचा क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहता है। उद्धमियों द्वारा धन्यवाद ज्ञापन उपरांत एके शर्मा ने कहाकि विकास की किरण से उपेक्षित पड़े गांव को नगर की सीमा में जोड़ कर उनका समुचित विकास कराया जाना ही शासन का लक्ष्य है।

इस अवसर पर फेडरेशन महामंत्री अनमोल राय, उपाध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, राजकीय आईटीआई कॉलेज चेयरमैन कन्हैया लाल जायसवाल, गोपाल साहू, दरगाही गुप्ता प्रवीण चंद्र मिश्रा, अमित सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं