मऊ में तहसील परिसर में फांसी लगाने का किया प्रयास, राजस्व कर्मियों की उदासीनता रवैये को लेकर थी परेशान
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ की घोसी तहसील परिसर में दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक ज़मीनी विवाद में प्रशासनिक रवैये व राजस्वकर्मियों की उदासीनता से खिन्न एक महिला ने तहसील परिसर में ही स्थित कानूनगो कार्यालय में घुसकर फांसी लगाने का प्रयास किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उक्त महिला को लेकर घोसी कोतवाली आई। जहां पर उक्त महिला ने अपनी व्यथा सुनाई।
मिली जानकारी के अनुसार घोसी तहसील क्षेत्र के मानिकपुर जमीन हाजीपुर निवासिनी शांति देवी पत्नी मोती चौहान का अपने पटीदारों से ज़मीनी विवाद चल रहा है। जिसके निपटारे के लिए वो पिछले छः माह से तहसील व कोतवाली का चक्कर काट रही थी। कई बार उसने थाना दिवस व तहसील दिवस पर अपनी गुहार लगाई। लेकिन अपना परम्परागत तरीका अपनाते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थों से आख्या मांगी जाती है और इसी आख्या व व्याख्या के चक्कर में निस्तारण की जगह मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।
राजस्वकर्मियों के व्यवहार से थी आहत
उक्त महिला अपने पति के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचकर अपने मामले की जानकारी के लिए इधर उधर भटक रही थी। उसी जानकारी के सिलसिले में वह तहसील परिसर में स्थित एक पुरानी बिल्डिंग की दुछत्ती पर चढ़ गई।जहां राजस्वकर्मियों के व्यवहार से आहत होकर अपनी साड़ी वहां एक हुक के सहारे फांसी लगाने लगी। जब तक किसी ने देखकर शोर मचाया तो कुछ लोग पहुंचे और उसे फांसी लगाने से रोका। वहां मौजूद कुछ राजस्वकर्मियों ने मीडिया को भी फोटो वीडियो बनाने से रोकने का प्रयास किया।
6 माह से अपने जमीन विवाद को लेकर काट रही थी तहसील के चक्कर
दिन दहाड़े तहसील परिसर में फांसी लगाए जाने की सूचना मिलते ही तहसील मुख्यालय पर जनता की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। कोई अनहोनी होती,इससे पहले ही घोसी कोतवाली के उप निरीक्षक सुनील कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित महिला व उसके पति को लेकर घोसी कोतवाली आई। शायद पुलिस पहुंचने में थोड़ी देर होती तो तहसील परिसर में किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था। कोतवाली परिसर में पीड़ित महिला शांति देवी ने मीडियाकर्मियों से बताया कि वो पिछले छः माह से अपने ज़मीनी विवाद के निपटारे के लिए थाना व तहसील का चक्कर काट रही है,लखनऊ तक अपनी गुहार लगाई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
लेखपाल पर घूस मांगने का लगाया आरोप
अपने लेखपाल पर उक्त महिला ने बीस हजार रुपये घूस भी मांगने का आरोप लगाया। फांसी लगाने के सवाल पर उक्त महिला ने कहा कि वो शासन प्रशासन की उपेक्षात्मक कार्यशैली से आहत है और इसलिए वह अपनी इहलीला समाप्त करना चाह रही थी। महिला पूरी तरह सुरक्षित व स्वस्थ्य है। लेकिन दिन दहाड़े तहसील परिसर में महिला का फांसी लगाने का प्रयास कहीं न कहीं तहसील दिवस व थाना दिवस की कलई खोलते हुए शासन प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है।
पीड़ित महिला से पूछताछ कर रही पुलिस
देर शाम घोसी कोतवाली पुलिस पीड़ित महिला से पूछताछ कर रही है। इस संबंध में घोसी तहसीलदार उमेश सिंह ने बात की तो उन्होंने बताया उक्त प्रकरण की मुझे कोई जानकारी नहीं हैं। यह एक विचारणीय बात है की तहसील परिसर में इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी तहसीलदार को जानकारी न हो यह एक बडा प्रश्न है।
कोई टिप्पणी नहीं