मऊ में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने मंच पर फेंका माइक, बोले- हमसे बड़े नेता हो तो बोलो, नहीं तो सुनो
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का शनिवार को मऊ में एक कार्यक्रम में अलग अंदाज देखने को मिला। वह एक कार्यक्रम में वो पार्टी कार्यकर्ता पर ही भड़क गए। भाषण के दौरान कार्यकर्ता के बीच में बोलने से मंत्री संजय निषाद खफा हो गए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता से कहा कि जो बोल रहे हैं उसे सुनो, अगर हमसे बड़े नेता हो तो बोलो...और माइक फेंक दिया।
हिंदी सभागार में हो रहा था कार्यक्रम
मऊ जिले के हिंदी भवन के सभागार में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता बैठक में उसके अध्यक्ष संजय निषाद का आगमन हुआ था। जिसमें कुछ कार्यकर्ताओं ने अपने पार्टी अध्यक्ष से बाढ़ की स्थिति को लेकर तथा मल्लाहों के घर डूब रहे हैं, फोन द्वारा सूचना मिल रही है इस बात को बताया और उन्हें कोई सरकारी सहायता नहीं मिल रही है। इसकी शिकायत कि जिस पर कि संजय निषाद जुड़ गए और उन्होंने कहा कि नेता मैं हूं कि तुम और इतना कहते हुए उन्होंने कार्यकर्ता के ऊपर माइक फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने मीडिया के कैमरों को बंद कराने की भी कोशिश की और वीडियो को डिलीट भी कराने का प्रयास किया।
इससे पहले डीडी मत्स्य सर्वेश कुमार वर्मा और उपनिदेशक मत्स्य ऋचा चौधरी ने उनका बुके देकर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं से डा. संजय निषाद ने कहा कि समाज को उनका हक दिलाने के लिए लखनऊ से लेकर दिल्ली तक संघर्ष हो रहा है। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया।
पिछली सरकारों पर बरसे संजय निषाद
निषाद ने कहा कि पिछली सरकारों ने मछुआरों को केवल वोट बैंक समझा। अब उनके जाल में नहीं फंसना है। समुदाय को उनके अधिकारों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगाया। उन्होंने मछुआरों को सशक्त करने के लिए पीएम सम्पदा योजना शुरू की। 20 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया। अमृत सरोवर के तहत मछली पालन के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में संपदा योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह मछुवारा समाज के लिए पीएम तन, मन और धन से सेवा कर रहे हैं, उसी तरह 2024 में मछुआरा समाज भी मोदी जी के साथ रहेगा। समाज के साथ हुई बैठक में सभी को यह संदेश दिया गया है। इसके पूर्व निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने पार्टी और समाज के लोगों के साथ बैठक में चुनाव पर रणनीति बनाई।
कोई टिप्पणी नहीं