मऊ जिला अस्पताल में मरीजों का नहीं हो रहा उपचार, अस्पताल से रेफर भी नहीं कर रहे
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिला अस्पताल में 3 दिन से भर्ती मरीज के परिजनों ने जिला अस्पताल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। मरीज के परिजन ने बताया कि जिला अस्पताल में कोई जांच और उपचार की व्यवस्था नहीं है। यहां के डॉक्टर मरीज और परिजन से सही ढंग से पेश भी नहीं आते हैं।
अस्पताल की अव्यवस्था से परेशान परिजन
गुरुवार की सुबह जब इलाज ना होने पर परिजनों द्वारा अपने मरीज को रेफर कराने की बात कही गई तो डॉक्टर ने रेफर करने से मना कर दिया, जिसके बाद परिजनों ने उच्चाधिकारियों से बात की लेकिन इसके बावजूद भी मरीज को इस हॉस्पिटल से छुटकारा नहीं मिला। जिसके बाद परिजन इस अव्यवस्था से बहुत दुखी हो गए।
मरीज के परिजन यशवंत चौहान ने बताया कि हम तीन-चार दिन से दौड़ रहे हैं लेकिन एक्सरे नहीं हो पा रहा है और यहां के डॉक्टर मरीज को रेफर भी नहीं कर रहे हैं ताकि हम बाहर जाकर इलाज करा सकें।
सीएमओ नहीं उठा रहे फोन
परिजनों का कहना है डॉक्टर बोल रहे हैं कि यहां अधिकारी नहीं है छुट्टी पर है। परिजन ने बताया कि अधिकारी से बात किया तो अधिकारी ने बताया कि वहां उपस्थित डॉक्टर से बात कराइए लेकिन डॉक्टर ने बात करने से मना कर दिया। वहीं यशवंत का कहना है कि डॉक्टर द्वारा 2 नवंबर से पहले रेफर नहीं किया जाएगा। मरीज के परिजन जांच और इलाज के लिए 3 दिनों से जिला अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं ।
इस मामले में जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. नाहिदा खातून से संपर्क करने के लिए फोन किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।
कोई टिप्पणी नहीं