Breaking News

मऊ में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के चिरैयाकोट इलाके के युसूफाबाद में कब्रिस्तान की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटवा दिया गया। बुलडोजर से अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर हुई।

न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को जेसीबी से गिरा दिया।

6 एकड़ जमीन पर था अवैध कब्जा

युसूफ आजाद मोहल्ला स्थित कब्रिस्तान गाटा संख्या 09 मी. में वहीं के निवासी साहनउल्लाह उर्फ मस्तान पुत्र दोस्तमुहम्मद ने करीब 6 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनवा लिया था। अतिक्रमण किए हुए जमीन पर तत्कालीन लेखपाल द्वारा तहसील न्यायालय में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। सुनवाई में निर्माण अवैध पाए जाने पर तहसीलदार के आदेशानुसार नायब तहसीलदार और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

विरोध पर बुलाई गई फोर्स

अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोग विरोध जताने लगे। इस बीच कुछ देर के लिए कार्रवाई रुकी रही। इस पर प्रशासन की ओर से पुलिस टीम बुला ली गई। पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। इस दौरान एक परिवार के सदस्य रोने भी लगे लेकिन प्रशासन की कार्रवाई जारी रही। अधिकारियों ने दोबारा अतिक्रमण कन करने की चेतावनी दी।

इस दौरान नायब तहसीलदार गौरव साह, चिरैयाकोट थाना अध्यक्ष हरिराम मौर्य, राजस्व निरीक्षक विजय सिंह, स्थानीय लेखपाल विनोद गिरि, सहित महिला पुलिस कांस्टेबल आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं