Breaking News

मऊ में दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के मधुबन कोतवाली क्षेत्र में दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मधुबन कोतवाली क्षेत्र के बंधनपुर ग्रामसभा के पास चकऊथ-असना मार्ग पर हुई। यहां फुटलहिया के पास बुधवार की दोपहर सड़क पर अचानक भैंस आ जाने से दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया

हादसे में कोतवाली क्षेत्र के बंधनपुर निवासी इंद्रजीत उर्फ जीतू यादव (16) के सिर में गम्भीर चोट लग गई। इससे कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। जबकि कोतवाली क्षेत्र के ही सरफोरा निवासी राहुल यादव (12) वर्ष की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। उसे ग्रामीणों ने इलाज के लिए सुल्तानपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लिया

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया है। स्थानीय लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली है। घटनास्थल दो थाना क्षेत्र मधुबन एवं घोसी की सीमा पर होने के कारण थानाध्यक्ष घोसी राजेश यादव एवं मधुबन थानाध्यक्ष सुदेश कुमार सिंह दोनों लोग घटनास्थल पर पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं