मऊ के धर्मेंद्र सिंह का यूपी पीसीएस में हुआ चयन, परिजनों में हर्ष का माहौल
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के मधुबन तहसील क्षेत्र के उसुरी गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह यादव का चयन यूपी पीसीएस में नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है। परीक्षा परिणाम आते ही परिजनों एवं क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। जानकारी होने पर शुभचिंतकों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए धर्मेंद्र को उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी।
पंचायत राज अधिकारी के रूप में हुआ था चयन
बिहार पीसीएस में पहले से ही पंचायती राज अधिकारी के रूप में चयनित धर्मेंद्र को पीईएस वर्ग में सफलता मिली है। नायब तहसीलदार की 18वीं रैंक है। प्रारंभ से ही मेधावी रहे धर्मेंद्र का चयन बिहार पीसीएस में पंचायती राज अधिकारी के रूप में हुआ था। लेकिन अब उनका चयन यूपी पीसीएस में नायब तहसीलदार के पद पर हो गया है। इससे परिजनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
पिता यूपी पुलिस में हैं सब इंस्पेक्टर
नगर पंचायत के उसुरी गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह यादव के पिता रविंद्र सिंह यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती सिद्धार्थनगर में है। उनके पुत्र धर्मेंद्र सिंह यादव की प्राइमरी से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई गोरखपुर के सेंट्रल एकेडमी से हुई। उसके बाद इन्होंने स्नातक की पढ़ाई काशी विद्यापीठ से किया। इसके बाद परास्नातक की पढ़ाई इग्नू से किया।
धर्मेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों के उचित मार्गदर्शन को दिया है। धर्मेंद्र सिंह यादव की इस सफलता पर रमेश यादव, टिंकल यादव, कंचन, साधना, दीनदयाल, मनोज यादव, शिवशरण मल्ल आदि ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी एंव उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं