Breaking News

मऊ में प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में BDC की हत्या, 8 घायल

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. रानीपुर के अंतर्गत पडरी ग्राम सभा में सोमवार की देर रात दबंगों ने एक लड़की के एक तरफा प्यार में विरोध करने पर बीडीसी सदस्य की हत्या कर दी गई। जबकि चार घर वालों बुरी तरह से घायल कर दिया। गांव निवासी श्यामा अपने गांव की लड़की पर बुरी नजर रखता था। पिछले दिनों लड़की की शादी तय होने पर उसने शादी रोकने का भी प्रयास किया था।

लड़की के विरोध करने पर आरोपी ने अपने रिश्तेदारों और घरवालों के साथ उनके घर में घुसकर छेड़खानी की और उनके घर वालों को हसियां और धारदार हथियार से घायल कर दिया।

आरोपी श्यामा ने लड़की के घर वालों और ससुराल वालों को परेशान करना शुरू कर दिया था

घटना में 25 वर्षीय अजीत कुमार (बीडीसी नौसौपुर) की मौके पर ही मौत हो गई। इन घायलों में एक मनोज रानीपुर ब्लाक बीडीसी सदस्य है, जो उसी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही जांच शुरू कर दी है। गांव का एक अधेड़ व्यक्ति, जो तीन बच्चों का पिता है। वह काफी समय से उस पर बुरी नजर रखता है। अपनी इज्जत के ख्याल से जिसका किसी ने विरोध नहीं किया। जब उसकी शादी तय हो गई तो आरोपी श्यामा ने उसके घर वालों तथा ससुराल वालों को तरह-तरह से परेशान करना शुरू कर दिया और उसका वररक्षा हो जाने पर वह और भी परेशान करने लगा।

सिरफिरे के डर ये लाेग पुलिस तक नहीं जाते थे

आरोपी व्यक्ति ने उसके नाम का हाथ पर टैटू लिखवा लिया था, जिसका उसकी पत्नी ने विरोध कर उसे मिटवा दिया। उसकी इस सनक के चलते हम लोग काफी डरे हुए थे। हम लोग अपनी इज्जत के ख्याल से पुलिस वालों के पास नहीं जाते थे।

आरोपी ने पूर्व में भी गांव की अन्य दो लड़कियों के साथ ऐसी घटना कर चुका है

श्यामा और उसके परिवार वाले ऐसे ही गांव की अन्य दो लड़कियों के साथ ऐसी घटना कर चुके थे जिसमें उन्होंने माफी मांग कर और पुलिस वालों को मिलाकर उन्हें पैसे देकर किसी तरह से अपना पीछा छुड़ाया था, लेकिन सोमवार को उसने घर पर चढ़कर मारपीट शुरू कर दिया और हमारे चाचा के लड़के, जो कि एक दाह संस्कार से लौट थे। उसे खींचकर लेकर चले गए और उसे हसुआ से काट दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय भी सदर जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और सख्त से सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं