मऊ में सपा नेता की गुंडई, सड़क पर लहरा रहा था बंदूक, पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जनपद में आज सरायलखंसी पुलिस के सामने ही असलाहे का प्रदर्शन और जान से मारने की धमकी देने के मामले में सपा नेता राहुल साहनी को पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया है। जहां पर सपा नेता राहुल साहनी की गुंडई दहशत फैला रखा था और उसे दौड़ाकर पुलिस द्वारा पकड़ने का लाइव वीडियो कैमरे में कैद हुआ है।
वही यार्ड के वोनर झब्बू सिंह को दौड़ा कर जान से मारने की प्रयास कर रहा था मौके पर पहुंची पुलिस ने सपा नेता को 3 किलोमीटर तक दौड़ाया और उसे गिरफ्तार कर लिया वही सपा नेता की गुंडई का मामला प्रकाश में आने के बाद चारों तरफ दहशत का माहौल हो गया। वहीं पुलिस के सामने भी असलहा दिखाकर धमकाने की कोशिश की तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी करके सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है। सपा नेता के पास से एसबीबीएल गन लहराते हुए प्रदर्शन कर रहा था।
क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा ने बताया कि सपा नेता राहुल को चारो ओर से घेरकर पकड़ा गया। पूछताछ में उक्त आरोपी व्यक्ति द्वारा अपना नाम सपा नेता राहुल निषाद पुत्र राजेन्द्र निषाद निवासी मुहम्मदपुर झझवा थाना कोपागंज व हालपता भीटी थाना कोतवाली बताया गया तथा गन के बारे में पूछताछ करने पर कोई कागजात नही दिखा पाया तथा बताया गया कि उक्त गन लाइसेंसी है जो कि मेरे पिता जी की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं