Breaking News

मऊ में असलहे सटाकर ईंट-भट्ठा संचालक का अपहरण, रुपये और मोबाइल छीनकर जान से मारने की धमकी देते हुए छोड़ा

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. आजमगढ़ जनपद के जहानागंज के मंदे गांव निवासी ईंट-भट्ठा संचालक मुनव्वर अहमद अंसारी काे भुजही गांव के समीप से सोमवार की दोपहर असलहा सटाकर बदमाशों ने अपहरण कर लिया। अपहरण कर बदमाश चार पहिया वाहन से उसे आजमगढ़ ले गए। यहां उसके पास से पांच हजार रुपये व उसकी मोबाइल छीनकर जान से मारने की धमकी देते हुए छोड़ दिया। किसी तरह भट्ठा संचालक घर पहुंचा। यहां से स्वजनों के साथ वह कोतवाली पहुंच तहरीर दी।

ईंट का ग्राहक बताकर एक फोन आया और ईंट खरीदने की बात बताई

मुनव्वर अहमद अंसारी का ईंट-भट्ठा चिरैयाकोट के हुसैनाबाद सुलतानीपुर गांव में संचालित है। दो दिन पूर्व उसके मोबाइल पर अपने आप को ईंट का ग्राहक बताकर एक फोन आया और ईंट खरीदने की बात बताई। मुनव्वर ने फोन करने वाले व्यक्ति को अपने भट्टे पर आने को कहा लेकिन इसके बाद उधर से कोई जवाब नहीं आया। सोमवार को सुबह एक बार फिर से भट्ठा संचालक के मोबाइल पर फोन आया और फोन करने वाले ने ईंट खरीदने की बात कहा। इसके बाद एक युवक हुसैनाबाद स्थित भट्ठा पर पहुंचकर ईंट देखा और सौदा करने के लिए मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के करहां बाजार बुलाया।

भट्ठा संचालक जब करहां पहुंचा तो फोन कर भुजही क्रासिंग के पास सिक्सलेन पर बुलाया गया। वहां पहले से मौजूद दो बदमाशों ने ईंट गिराने की जगह दिखाया। अभी यहां बात चल ही रही थी कि इस बीच बोलेरो सवार तीन अन्य बदमाश वहां पहुंचे और असलहा सटाकर ईंट-भट्ठा संचालक को जबरन गाड़ी में बैठा लिया। भयभीत मुनव्वर कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था। बदमाशों उन्हें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होते हुए आजमगढ़ जनपद के तहबरपुर थाना के किसुनदासपुर गांव के पास ले जाकर छोड़ दिए। बदमाशों ने मुनव्वर के पास रखे दो मोबाइल और पांच हजार रुपये भी छीन लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी से उतार दिया।

घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है

घटनास्थल से 50 किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ने के बाद पीड़ित वहां आसपास के थाने पर सूचना नहीं दिया और फिर मुहम्मदाबाद गोहना घटनास्थल पर पहुंच गए। इससे मामला संदिग्ध लग रहा है। फिर भी घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।- शैलेश सिंह, कोतवाल मुहम्मदाबाद गोहना।

कोई टिप्पणी नहीं