सांसद अफजाल अंसारी के बदले सुर: बोले- हर कोई जीत के लिए करता है चिंतन
मुल्क तक न्यूज़ टीम, बांदा. उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के जेल में बंद पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार का दंभ टूटने लगा है। रविवार को जेल में मुख्तार से मिलने आए उनके बड़े भाई व गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी के सुर बदले बदले से नजर आए।
चित्रकूट में चल रहे भाजपा के चिंतन शिविर के सवाल पर बोले की जीत के लिए हर कोई चिंतन करता है। मुख्तार के स्वास्थ्य के बारे में कहा कि अब उनकी सेहत ठीक है, लेकिन उम्र होने की वजह से तमाम बीमारियां हावी हैं। हर बार सुरक्षा के लिए सवाल उठाने वाले अफजाल ने अब जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताया।
हालांकि अफजाल ने कहा कि प्रदेश सरकार महंगाई, भुखमरी, लूट, बेरोजगारी और अराजकता से जनता का ध्यान भटकाने के लिए मेरे परिवार को ‘रोल मॉडल’ के रूप में इस्तेमाल कर रही है। उनका परिवार माफियागिरी वाला नहीं है। खानदान ने अंग्रेजों से लड़ते हुए देश को आजाद कराया। 12 लोग स्वतंत्रता सेनानी रहे।
कोई टिप्पणी नहीं