Breaking News

सम्राट की होगी वापसी या विराट करेगा पाखी की डिलीवरी

मुल्क तक न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. गुम है किसी के प्यार है सीरियल में अभी पाखी की प्रेग्नेंसी का ट्रैक चल रहा है। वह विराट और सई के बच्चे की सरोगेट मां बनने वाली है। इस बीच मेकर्स ने सई की प्रेग्नेंसी और बीमारी को लेकर भी सस्पेंस बना रखा है। अब तक पता नहीं चल पाया है कि सई को चक्कर और उल्टियां क्यों आ रहे हैं। 

इस बीच पाखी की गोद भराई भी होती है। जिसमें पाखी सई को एक बड़ी टेंशन देती है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी की डिलिवरी का वक्त आ गया है और घर पर कोई है नहीं। अब रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में 3 इडियट्स फिल्म का सीन क्रिएट होने जा रहा है।

क्या होगी सम्राट की वापसी

गुम है किसी के प्यार में सीरियल के ट्विस्ट्स ने दर्शकों को बांधकर रखा है। लोग चाहते हैं कि सई प्रेग्नेंट हो जाए। हालांकि मेकर्स ने अभी पत्ता नहीं खोला है। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाता है कि पाखी घर पर अकेली हो और उसको लेबर पेन शुरू हो जाता है। तभी एक शख्स दिखाया जाता है जिसका चेहरा नहीं दिखता। कई लोग क्लिप देखकर कमेंट्स कर रहे हैं कि सम्राट की वापसी होगी। वहीं कुछ लोग कयास लगा रहें कि नए डीएम का रोल निभा रहे रिभू मेहरा की पाखी की जिंदगी में एंट्री होगी। 

विराट कराएगा डिलीवरी

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, पाखी घर पर अकेली रह जाएगी। सई जरूरी सर्जरी के लिए जाएगी। विराट जरूरी मिशन पर होगा। घरवाले फंक्शन अटेंड करने जाएंगे। तेज बारिश भी होगी तो एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाएगी। पाखी विराट को बुलाएगी। अब विराट पहुंचेगा। सई विराट को लैपटॉप पर गाइड करेगी और वह उसकी मदद करने की कोशिश करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं