मुख्तार के शार्प शूटर के भाई का मकान ध्वस्त, अनुज कनौजिया के भाई के घर पर चला बुलडोजर
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ के थाना चिरैयाकोट क्षेत्र के गांव नवपुरा बहलोलपुर में स्थित गाटा संख्या-223 रकबा 154 हे. में स्थित विनोद कनौजिया पुत्र हनुमान कनौजिया की पोखरी की भूमि अवैध रूप से मकान बना हुआ था।
मुहम्मदाबाद गोहाना तहसीलदार के अदालत में बेदखली की कार्रवाई करने को मुकदमा चल रहा था। जिसमें 18 जुलाई को मुकदमे में सुनवाई करते हुए बेदखली करने की कार्यवाही का आदेश दिया गया।
ईंट-गारा का काम करता है विनोद
इस मामले में मऊ के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि अनुज कनौजिया मुख्तार अंसारी गैंग का एक शार्प शूटर है तथा उसका भाई विनोद कनौजिया गारा माटी इत्यादि का कार्य करता है। कुछ वर्षों पहले अनुज कनौजिया के रसूख के दम पर उसके सहयोगियों ने सरकारी पोखर को कब्जा करके उस पर मकान बना लिया था। राजस्व की टीम के साथ उसके घर को ध्वस्त कर कब्जा मुक्त करा लिया गया है।
एसडीएम समेत कई अफसर रहे मौजूद
इस कार्रवाई में उपजिलाधिकारी क्षिप्रा पाल, तहसीलदार राहुल गुप्ता सीओ, नरेंश कुमार थानाध्यक्ष हरीराम मौर्य तथा कानूनगों विजय सिंह, शशिकांत सरोज, राजेन्द्र राम, सर्वेश नाथ सिंह, खेदारू यादव आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं