Breaking News

पारा 38 डिग्री , लेकिन पसीना 56 डिग्री वाला, जानें इस चिपचिपी गर्मी से कब मिलेगी राहत

मुल्क तक न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. पूरे देश में हो रही बारिश के बीच दिल्ली-एनसीआर में लोगों को फिर से गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा रहा है। शुष्क मौसम और तेज धूप ने लोगों को सोमवार को बेहाल सा कर दिया। स्थिति यह है कि पारा भले ही 38 डिग्री हो लेकिन पसीना 56 डिग्री वाली गर्मी की तरह निकल रहा है। 

थोड़ी देर पैदल चलने के बाद ही लोग पसीने से तरबतर हो जा रहे हैं। इससे पहले 15 से 17 जुलाई के बीच हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत मिली थी। इसके बाद उमस से लोगों का हाल बेहाल है। हालांकि, मौसम विभाग की तरफ से 20 से 23 जुलाई तक राजधानी में बारिश का अनुमान जताया गया है।

आज छाएं रहेंगे बादल, हल्की बारिश का अनुमान

मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। एक दो जगहों पर हल्की बारिश रहेगी। इस दौरान तापमान में कमी जरूर आएगी। अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के करीब रह सकता है। मंगलवार के बाद बुधवार से तापमान में बड़ी गिरावट आ सकती है। 20 से 23 जुलाई तक तापमान 31 से 33 डिग्री के आसपास दर्ज होंगे। वहीं 24 से एक बार फिर गर्मी बढ़ने की संभावना है। तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक मॉनसून ट्रफ राजधानी के करीब रहेगी। इसकी वजह से तापमान भी कम होंगे और मौसम खुशनुमा रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं