उर्वशी रौतेला की जींस देख चकरा न जाए आपका सिर
मुल्क तक न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. कर्वी फिगर की मालकिन उर्वशी रौतेला उन हसीनाओं में से एक हैं, जिनकी खूबसूरती के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है। ऐसा इसलिए क्योंकि तीखे नैन-नक्श वाली उर्वशी चाहें जैसे भी कपड़े क्यों न पहन लें, उनका हर लुक इतना ज्यादा इम्प्रेसिव होता है कि उन्हें इग्नोर करना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न खूबसूरत और फिट होने के साथ-साथ इस बाला का फैशनसेंस जो कमाल का है। वह जब भी अच्छे से तैयार होकर अपने ग्लैमर का कोशंट हाइ रखती हैं, तो इनके स्टाइल के चर्चे सोशल मीडिया तक पर होने लग जाते हैं।
ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि उर्वशी ने आज बिल्कुल यही कमाल कर दिखाया है। दरअसल, 28 साल की इस बाला को आज मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। इस दौरान उन्होंने अपने कपड़ों की मैचिंग से लेकर उसके सिलेक्शन को ऐसा रखा था, जिसे देख कुछ लोगों को तगड़ा झटका भी लग सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अदाकारा का लुक इतना ज्यादा हॉट था कि वहां मौजूद पैपराजी भी अलग-अलग एंगल से उनकी तस्वीरें लेने लग गए थे।
सेक्सी लेग्स फ्लॉन्ट करती आईं सामने
दरअसल, उर्वशी रौतेला मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं। इस दौरान हमेशा की तरह उन्हें इन स्टाइल क्लोद्स में देखा गया था, जो बोल्ड होने के साथ-साथ उनकी लंबी टांगों को भी जबरदस्त तरीके से फ्लॉन्ट कर रहे थे। वैसे अपने रनवे लुक के लिए इस बाला ने बहुत चिक लुक कैरी किया था, जोकि अंडरस्टेटेड होने के साथ-साथ कम्फर्टेबल भी था।
लेकिन खुद को गर्ली लुक देने के लिए उन्होंने जिस जींस को वेअर किया था, वह हर किसी की खास अटेंशन अपने नाम कर रही थी। ऐसा इसलिए उर्वशी ने जो जींस पहनी वह हटकर डिजाइन की थी।
पिंक टी-शर्ट और जींस
फ्लाइट पकड़ने के लिए उर्वशी ने अपने स्टाइल को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया था। उन्होंने सिर से लेकर पैर तक खुद को इस तरह स्टाइल किया था, जो कैजुअल होकर भी उन्हें सेक्सी लुक दे रहे थे। अदाकरा ने इस दौरान पिंक कलर का टॉप पहना था, जिसके साथ उन्होंने ब्लू कलर की मॉम जींस मैच की थी।
टॉप को उन्होंने स्किनीफिट लुक न चुनते हुए फिगर हगिंग रखा था, जिसमें हाफ स्लीव्स के साथ हाइ नेकलाइन दी गई थी। टॉप में नेक एरिया के पास वी डिज़ाइन में एमब्लिशड वर्क किया गया था, जो इसमें एक कॉन्ट्रास्टिंग लुक क्रिएट कर रहा था।
रिप्ड जींस देख लगेगा झटका
नो डाउट एयरपोर्ट के हिसाब से उर्वशी का ओवरऑल लुक काफी क्लासी था, लेकिन इस टॉप के साथ अदाकारा ने जो जींस पहनी वह हटकर डिजाइन में थी। दरअसल, उर्वशी की जींस में लेग्स पोर्शन पर ऊपर से लेकर नीचे तक रिप्ड कट्स दिए गए थे, जो इस लुक को बहुत ज्यादा बोल्ड टच दे रहे थे।
यही नहीं, ये डिटेलिंग बैक में भी डाली गई थीं, जोकि लुक में एक अलग लेवल का रिस्क ऐड करती नजर आई। हालांकि, इसकी यूसपी इसका स्लिमफिट पैटर्न था, जो बोल्ड होने के बाद भी इसे फूहड़ नहीं दिखा रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं