Breaking News

मऊ में अज्ञात वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर, महिला की मौत

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ में मंगलवार को अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, चालक ऑटो लेकर फरार हो गया।

मऊ से सवारी लेकर ऑटो मुहम्मदाबाद जा रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में बैठी खुरहट बाजार के कुसुम (35वर्ष) पत्नी रामकेवल गंभीर रूप से घायल हो गई। वह खरीदारी करने बाजार जा रही थी। ऑटो चालक ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इसके बाद वह ऑटो लेकर फरार हो गया। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

अस्पताल कर्मियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। अस्पताल पहुंची पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई और परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने पहुंचने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया की मामले की तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं