Breaking News

मऊ में दो बाइक आमने-सामने टकराई, एक की मौत, एक घायल

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ में गाजीपुर रोड पर आज सुबह दो बाइक आपस में आमने-सामने टकरा गई। हादसा इतना तेज हुआ कि दोनों बाइक सवार हवा में उछलकर गिरे। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामला थाना सराय लखंसी स्थित रणवीरपुर बाजार का है। जहां कुत्ते को बचाने के प्रयास में ईट भट्ठा मालिक जयनेंद्र राय ने बाइक को किनारे से निकलना चाहा। तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। मिली जानकारी में पता चला की बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था। सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई है।

घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया

हादसे में एक साथी बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पर्स से मिले आधार कार्ड के सहायता से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले में आगे की जांच पुलिस कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं