टीटीई की मनमानी नहीं चलेगी, शताब्दी समेत इन ट्रेनों में इस नए सिस्टम की शुरुआत
मुल्क तक न्यूज़ टीम, कानपुर. टीटीई अब अपात्रों या चेहतों को चार्टिंग के बाद खाली होने वाली सीटें नहीं दे पाएंगे। श्रमशक्ति एक्सप्रेस और कानपुर शताब्दी से अब एक नए सिस्टम की शुरुआत हो रही है। जल्द ही अन्य ट्रेनों में भी इसे लागू किया जा सकता है।
सिस्टम लागू होने के बाद असली हकदार को ही सीट देनी होगी। हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन के जरिए ऐसा संभव होगा। रेलवे प्रशासन ने पहले स्वर्ण शताब्दी के चलित चेकिंग स्टाफ को मशीन दी और फिर रविवार को श्रमशक्ति एक्सप्रेस के टीटीई दल को।
इससे टीटीई को भी अतिरिक्त किराए के आकलन के लिए माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। एक क्लिक पर पता चल जाएगा कि अमुख स्टेशन पर कितना किराया चार्ज करना है। भविष्य में ये मशीनें हर चेकिंग दल को दी जाएंगी। 1018 एचएचटी जोन को मिली हैं।
एनसीआर के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि नई सुविधा से यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। टीटीई भी सीट खाली सीट या आरएसी कंफर्म होने पर प्राथमिकता वाले यात्रियों को आवंटन करेंगे, क्योंकि उन्हें खाली सीटें आवंटन को इस मशीन में फीड करना होगा।
15 मिनट पहले तक का चार्ट अपडेट होगा मशीन में
टीटीई ट्रेन चलने के 15 मिनट पहले हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन पर आरक्षण चार्ट डाउनलोड करेगा। यह मशीने रेलवे के आरक्षण सर्वर क्रिस से सीधे कनेक्ट रहेगी। इस कारण चार्टिंग के बाद का सारा अपडेट फीड हो जाएगा। आरक्षण चार्ट ट्रेन चलने के तीन घंटे पहले प्रिंट होता है। इसके बाद की सीटें खाली होने पर टीटीई अपनी मर्जी से आवंटन करता था।
इन ट्रेनों में आज से सुविधा
कानपुर शताब्दी, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस और आगरा-दिल्ली इंटरसिटी।
कोई टिप्पणी नहीं