Breaking News

मऊ घाघरा नदी में मिले चांदी के शिवलिंग को मालखाने में रखा, ऐजेंसियों से होगी जांचः एसपी

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. दोहरीघाट थाना अंतर्गत घाघरा नदी में मिले तीस किलो चांदी के शिवलिंग को विधिवत पूजन के बाद थाने के मालखाने में रख दिया गया। अब इसकी जांच संबंधित विशेषज्ञ ऐजेंसियों से कराई जायेगी। देखने को लेकर रविवार को भी थाने पर कौतूहल बना रहा।

एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि शनिवार को दिन में साढ़े तीन बजे दोहरीघाट घाघरा नदी में कुछ चमकता हुआ दिखने की जानकारी हुई। इसे स्थानी पांच मल्लाह के माध्यम से निकलवाया गया। यह शिवलिंग के आकृति का है। 

इसका विधिवत पूजन कराकर मालखाने में रखवा दिया गया है। अब शिवलिंग की विशेषज्ञ ऐजेंसियों से जांच कराई जायेगी। इसके बाद ही आगे की कोई कार्रवाई होगी। रविवार की सुबह से ही थाने में लोगों की भीड़ जमा हो गई ।

कोई टिप्पणी नहीं