Breaking News

मऊ में डीजल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपियों से चोरी का 90 लीटर डीजल बरामद

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मधुबन के थाना दोहरीघाट क्षेत्र में ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गैंग के 2 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 2 जरीकेन में ट्रक से चोरी कर रखा गया 90 लीटर डीजल, पाइप, टैंक खोलने वाली रिन्च व एक हुंडई कार बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दोहरीघाट पुलिस टीम को उस समय सफलता हाथ लगी जब मंगलवार को आजमगढ़ तिराहा पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। एक वाहन चेकिंग होता देख गाड़ी मोड़कर फरार होने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ा तो खुलासा हुआ।

ऐसे करते थे डीजल की चोरी

अभियुक्त अक्षय कुमार पुत्र लाल बिहारी निवासी बहोरनपुर, बाउडीह थाना मधुबन व समरजीत निशाद पुत्र रामकेवल निशाद निवासी पिपरापुर उर्फ बहरामपुर थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर ने बताया कि चार पहिया वाहन से हाईवे पर घूमकर देखते थे कि रोड के किनारे खड़े ट्रक के ड्राईवर एवं खलासी सो गये है या नहीं, विश्वास होने पर यह लोग रिन्च से ट्रक की टंकी का फ्यूल इण्डिकेटर खोलकर डीजल निकालकर फरार हो जाते थे।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों का चालान कर दिया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष दोहरीघाट मनोज कुमार सिंह, उनि राजनरायन पाण्डेय,आरक्षी अभिशेक सिंह,आरक्षी अरविन्द यादव,आरक्षी राहुल मौर्या, आरक्षी मंजीत यादव, आरक्षी अभिशेक यादव, मुख्य आरक्षी चालक काषीनाथ पाण्डेय रहे।

कोई टिप्पणी नहीं