मऊ में आकाशीय बिजली से दो महिलाओं की मौत, बारिश से बचने को पेड़ के नीचे खड़ी थीं
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जनपद के घोसी में हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतोही गांव में गुरुवार की शाम आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं एक महिला बुरी तरह से घायल भी हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
बता दें कि गुरुवार की शाम मानसून आने से अचानक तेज गर्जना के साथ बारिश भी शुरू हो गई। आकाशीय गर्जना सुनकर भैंस चरा रहीं तीन महिलाएं ऊषा चौहान (35) पत्नी लक्ष्मण चौहान देवलाशी चौहान (34) पत्नी राजेश चौहान, तथा कौशल्या देवी (55) पत्नी स्व. रामदेव पास में स्थित पेड़ के नीचे छिप गईं।
बारिश से बचने को पेड़ के नीचे छिपी थीं तीनों
इसी बीच पेड़ के नीचे छिपी तीनो महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। जिसमें से दो महिलाएं ऊषा चौहान व देवलाशी की मौके पर ही मौत हो गई तथा कौशल्या देवी बुरी तरह से घायल हो गईं।
आलाधिकारी नहीं पहुंचे घटनास्थल पर
घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष हलधरपुर मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल महिला कौशल्या देवी को आनन फानन में परिजनों ने प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। खबर लिखे जाने तक घटना स्थल पर उच्च अधिकारी नहीं पहुंचे थे।
कोई टिप्पणी नहीं