आज से गोरखपुर के रास्ते दरभंगा से अजमेर के बीच चलेगी स्पेशल एक्सप्रेस, जानें टाइमिंग
मुल्क तक न्यूज़ टीम, गोरखपुर. अजमेर तक की यात्रा करने वाले पूर्वांचल और बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर के रास्ते दरभंगा से अजमेर के बीच स्पेशल एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है।
20 जुलाई से 10 अगस्त तक चार फेरा में चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन:
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05537/05538 नंबर की साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 20 जुलाई से दस अगस्त तक कुल चार फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 सहित कुल 24 कोच लगाए जाएंगे।
05537 दरभंगा- अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 20 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रत्येक बुधवार को दोपहर बाद 01.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन नरकटियागंज और कप्तानगंज के रास्ते गोरखपुर पहुंचकर रात 10.40 बजे छूटेगी। दूसरे दिन रात 10.05 बजे अजमेर पहुंचेगी।
05538 अजमेर- दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल 21 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को अजमेर से रात 11.25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन दूसरे दिन रात 10.30 बजे गोरखपुर से छूटकर कप्तानगंज, नरकटियागंज के रास्ते तीसरे दिन सुबह 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
21 को निरस्त रहेगी बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस: पश्चिम रेलवे के रतलाम- गोधरा खंड पर मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के चलते इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है। विभिन्न तिथियों में कुछ ट्रेनें निरस्त हैं तो कुछ का मार्ग बदलकर चल रही हैं। गोरखपुर के रास्ते बरौनी से बांद्रा के बीच चलने वाली 19038 नंबर की अवध एक्सप्रेस 21 जुलाई को निरस्त रहेगी। 19037 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी एक्सप्रेस 18 जुलाई को रद रही। इसके अलावा 17 एवं 18 जुलाई चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेसपरिवर्तित मार्ग अहमदाबाद- पादरीगंज-अजमेर-चित्तौड़गढ़-रतलाम, 17 जुलाई को चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सूरत-जलगांव- खण्डवा- भोपाल और 18 जुलाई को चलने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेसपरिवर्तित मार्ग भेस्तान- जलगांव- भोपाल-बीना के रास्ते चलाई गई।
कोई टिप्पणी नहीं