मऊ जिलाधिकारी ने PWD अफसरों के कसे पेच
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की घोषणा से सम्बन्धित योजनाओं, पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग के निर्माण कार्यों, पूर्वांचल विकास निधि, सांसद निधि, त्वरित आर्थिक विकास योजना एवं प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि जब भी उनके विभाग द्वारा किसी निर्माण कार्य की जांच कराई जाए, तो उसको गंभीरता से लेते हुए सही जांच रिपोर्ट लगाएं, ताकि कार्य की गुणवत्ता प्रभावित ना हो।
पीएम आदर्श ग्राम योजना के बारे में जाना
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सांसद निधि के तहत कराए जाने वाले कार्यों की प्रगति तथा प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के कार्यों की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने वहां उपस्थित सभी अधिकारियों को कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ददन कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आवासीय भवनों के निर्माण में देरी पर बिफरे
घोसी एवं मोहम्मदाबाद गोहना में प्रशासनिक भवनों की प्रगति ठीक है। परंतु आवासीय भवनों के निर्माण की प्रगति काफी धीमी होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगते हुए ठेकेदार के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति के कारणों की जांच करने के निर्देश भी मुख्य विकास अधिकारी को दिए।
अफसर सही रिपोर्ट लगाएं
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि जब भी उनके विभाग द्वारा किसी निर्माण कार्य की जांच कराई जाए तो उस को गंभीरता से लेते हुए सही जांच रिपोर्ट लगाएं, ताकि कार्य की गुणवत्ता प्रभावित ना हो।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सांसद निधि के तहत कराए जाने वाले कार्यों की प्रगति तथा प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के कार्यों की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने वहां उपस्थित सभी अधिकारियों को कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ददन कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं