Breaking News

मऊ में सरयू नदी से निकला 30 किलोग्राम चांदी का शिवलिंग, शुरू हुई पूजा अर्चना

मुल्क तक न्यूज़ टीम, मधुबन तहसील क्षेत्र अंतर्गत दोहरीघाट थाने में शनिवार को नदी में मिले चांदी के शिवलिंग दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। पूरा थाना परिसर हर हर महादेव के नारे से गूँजता नजर आया।

दरअसल शनिवार सुबह 11 बजे राम मिलन साहनी नामक एक व्यक्ति सरयू नदी में मातेश्वरी घाट के समीप स्नान करने गया। स्नान करते समय नदी में उसे किसी ठोस पदार्थ का अहसास हुआ। बालू में दबी उसे गोलाकार आकृति दिखाई दी। भयभीत राम मिलन ने पास ही मछली मार रहे मल्लाहों को बुलाया। मल्लाह रामचंद्र और दीनानाथ निषाद ने मेहनत करके नदी में दिख रही ठोस वस्तु की खोदाई शुरू की।

चांदी का है शिवलिंग

खोदाई करने पर नदी से करीब डेढ़ फुट लंबा और एक फुट चौड़ा चांदी का शिवलिंग पानी के बीच बालू से निकला गया। शिवलिंग को उठाने का प्रयास किया गया। लेकिन शिवलिंग काफ़ी वजनी प्रतीत हो रहा था। इसका वजन 30 किलो से अधिक बताया जा रहा है।

पुलिस को दी गई सूचना

अभिषेक करने वाले ब्राह्मणों में शामिल श्याम बाबा, प्रदीप कुमार पांडे आनंद कुमार पांडे द्वारा रुद्राभिषेक होने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पाते मौके पर पहुंची पुलिस शिवलिंग को अपने कब्जे में लेकर थाने लाई। थाने में चांदी का शिवलिंग होने की सूचना पर भारी संख्या में भक्तों की भीड़ थाने में दर्शन के लिए जुट रही है। भक्त अद्भुत चांदी के शिवलिंग के आगे शीश झुका रहे हैं।

शुरू हुई पूजा अर्चना

नदी में शिवलिंग मिलने की सूचना कुछ ही देर में दूर दूर तक फ़ैल गई और बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरयू तट पर जुटने लगे। मल्लाह रामचंद्र निषाद की 14 वर्षीय पुत्री पूनम शिवलिंग को उठा कर उसे अपने घर लेकर चली आई और शिवलिंग की पूजा अर्चना शुरू हो गयी। बाद में शिवलिंग को मेला राम बाबा मंदिर के बगल में स्थित शिव मंदिर में ला कर रखा गया। जहाँ ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उसका अभिषेक किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं