मऊ में किशोरी की लाइसेंसी असलहे से गोली लगने से संदिग्ध मौत
मुल्क तक न्यूज़ टीम, मऊ. मधुबन थाना क्षेत्र के तेंदुआ कोटिया गांव में एक किशाेरी की गोली लगने से मौत की घटना सामने आने से हड़कंप मच गया। परिजनों के अनुसार पढ़ाई को लेकर डांटने की वजह से उसने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली है। इस मामले में पुलिस ने असलहे को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
आरोप है कि मऊ के मधुबन में तेंदूआ कोटिया गांव में शनिवार देर रात पिता की डांट से नाराज होकर 14 वर्षीया किशोरी ने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। वहीं बंदूक से आत्महत्या करने के मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस के सामने हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है।
मधुबन थाना क्षेत्र के तेंदुआ कोटिया निवासी राजेश पांडेय की 14 वर्षीया पुत्री हाईस्कूल में पढ़ती है। शनिवार देर शाम को मां ने पढ़ाई करने की बात पर अपनी पुत्री को डांट दिया। इसके बाद माता -पिता दोनों बाहर बैठकर खाना खाने बैठ गए। इसी बीच घर के पिछले हिस्से में गोली चलने की आवाज सुनकर पति पत्नी अंदर पहुंचे तो अपनी पुत्री की हालत देखकर अवाक रह गए। रात में ही पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं